रविवार को श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुस्कुल मवड़ी स्थित गुरु प्याऊ में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शरीक होने से पहले ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा - पहुंचे शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने मंदिर में दर्शन पूजन कर प्रदेश में खुशहाली की कामनाएं की।
मायलावास के मवड़ी प्याऊ में श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल महिलावास में आयोजित वार्षिकोत्सव में भाग लिया। गादीपति गुरुदेव श्री 1008 श्री तुलसारामजी महाराज के
सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संस्कार व वैदिक ज्ञान लेकर आगे बढ़ने की बात कही ।
और भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ने विद्यार्थियों से संस्कृत में संवाद करते शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि विद्यार्थी संस्कारित शिक्षा के साथ ही वैदिक ज्ञान हासिल कर आगे बढ़े।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूसिंहजी राजगुरु, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंहजी कालुड़ी, खेतारामजी प्रजापत, हितेशजी पटेल, दुर्गसिंहजी राजपुरोहित सहित तीर्थ ट्रस्टियों ने साफा-माला पहनाकर स्वागत किया।