अहमदाबादः राजपुरोहित मंगलेश्वर महादेव (मादा) की और से 3 मार्च को होली स्नेह मिलन समारोह अहमदाबाद के काशीबा वाडी नरोड़ा में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में बसे समाज के लोग शिरकत करने वाले है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों में जागरूकता और संस्कृति परंपरा व सामाजिक रीति रिवाज को बनाएं रखना है। इस कार्यक्रम में समाज की अलग अलग क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जोरो पर चल रही है।
आयोजन को सफल बनाने के लिए डॉ. दिनेश सिंह, प्रो. छत्र सिंह, विपुल सिंह, प्रवीण सिंह, जगदीशसिंह, गोपाल सिंह, प्रकाश सिंह, एवं समस्त समाज के सदस्य निरंतर अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए कार्य कर रहे है।