8 किमी लंबी शोभायात्रा निकलेगी, 15 हजार लोग शामिल होंगे


राजपुरोहित समाज का सबसे बड़ा मंदिर बीकानेर में है। खेतेश्वर महाराज का यह मंदिर 20 साल पहले खेतेश्वर बस्ती में बनाया गया था।

 पूरे राजस्थान में समाज का यह सबसे बड़ा मंदिर है। इसलिए हर साल मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस बार मंदिर का स्थापना दिवस 15 और 16 मार्च को मनाया जाएगा। दो दिन चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत 15 मार्च को इंद्रा कॉलोनी में स्थित खेतेश्वर राजपुरोहित अतिथि गृह से से निकलेगे वाली शोभायात्रा से होगी। करीब 8 किलोमीटर लंबी चलने वाली यह शोभायात्रा खेतेश्वर मंदिर तक पहुंचेगी। इसमें बीकानेर संभाग से करीब 15 हजार लोग शामिल होंगे। इसके अलावा इसी दिन रात को जागरण होगा। उससे पहले मंदिर में हवन में बैठने वालों की बोलियां लगाई जाएगी। जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा वह हवन में आहुतियां देने के लिए अधिकृत होगा। स्थापना दिवस के दूसरे दिन 16 मार्च को सुबह 9 बजे हवन होगा। इसके बाद मंदिर में चढ़ावे की बोलियां लगाई जाएगी। दोपहर एक बजे बाद यहां महाप्रसादी शुरू होगी जो दिनभर चलेगी। मंदिर में चलने वाले आयोजनों में गुरूदेव श्री 1008 श्री तुलछारामजी बावसी का पावन सानिध्य रहेगा ।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post