सिरोही से छात्र राजनीति की शुरूआत करने वाले व बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्त्ता नमो एप के पूर्व प्रदेश संयोजक,पूर्व एबीवीपी प्रदेश मंत्री,पूर्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, वर्तमान बीकानेर सह संभाग प्रभारी डाॅ. जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित सिलोर को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश प्रवक्ता की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
भाजपा युवा नेता विक्रम सिंह केराल् ने बताया की डाॅ. राजपुरोहित ओजस्वी वाणी के धनी,प्रखर वक्ता व युवाओं के प्रेरणास्रोत है। 1999 से सक्रिय एबीवीपी में नगर मंत्री सिरोही से लेकर प्रदेश मंत्री तक की ज़िम्मेदारी रही प्रदेश के अनेको बड़े आंदोलनो का नेतृत्व भ्रष्टाचार ओर बँगलादेशी घुसपेट विरोधी आंदोलन के प्रदेश संयोजक रहे। छात्र राजनीति में प्रदेश का चर्चित चेहरा राष्ट्रवादी विचार ओर धारा प्रवाह विषय पर बोलने के लिए प्रदेश में युवाओं के चहेते 2014 से भाजपा में सक्रिय नमो ऐप के प्रदेश संयोजक रहते हुए ऐप डाउनलोड में राजस्थान को प्रथम पायदान पर लाया, नवमतदाता अभियान के प्रदेश संयोजक रहे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के युवा टाउनहोल अभियान के संयोजक रहे,प्रदेश में युवाओं को भाजपा से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका, सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक रहे। साथ ही आप भाजपा सोशल मीडिया के भी प्रदेश संयोजक रह चुके है! प्रदेश नेतृत्व के हर कार्य पर उतरे खरे जीता विश्वास भाजपा ने नगर निगम चुनाव जयपुर ओर साँचोर में दी प्रभारी की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी,संगठन के हर कार्य को बारीकी से करते हुए बेहतर परिणाम संगठन ने वर्तमान समय में प्रदेश प्रवक्ता की मुख्य भूमिका सौंपी है। सिरोही से की छात्र राजनीति की शुरुआत आप पूर्व प्रदेश मंत्री के रूप में एबीवीपी का प्रभावशाली व प्रेरणादायी मार्गदर्शन कर चुके है। डाॅ. राजपुरोहित को भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रदेश महामंत्री रहते हुए पूरे प्रदेश भर में सराहनीय कार्य कर चुके है। उनकी इस नियुक्ति से संपूर्ण जोधपुर संभाग में हर्ष की लहर है मूलतः सिलोर निवासी डॉ जोगेंद्र सिंह जो वैचारिक दृष्टि से मज़बूत कार्यकर्ता माने जाते है आप एक श्रेष्ठ वक्ता के साथ साथ अच्छे संगठनकर्ता भी है आप सिरोही की छात्र राजनीति से आते है आपने युवाओं के बीच कार्य किया है आपकी राजस्थान की तरुणाई में ज़बरदस्त पकड़ है एवं प्रदेश भर के युवाओं के प्रेरणा स्रोत भी है बालोतरा ज़िले के छोटे से गाँव से निकल कर आपने प्रदेश भाजपा में अपनी मज़बूत जमाई है उनको मिले दायित्व से ख़ुशी करते हुए सिरोही के कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिला शुभकामनाएँ दी । साथ ही सभी ने मनोनीत करने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी एवं मुख्यमन्त्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया ।