Covied19 effect : सिरे मन्दिर में होने वाला चातुर्मास इस बार निरस्त

जय नाथ जी री सा
आज दिनांक 7.7.20 को भैरुनाथ जी अखाड़ा जालोर गादीपति महंत श्री श्री 1008 पीर श्री गंगा नाथ जी महाराज ने आज कोरोना महामारी  के चलते जालौर नगर में जिस प्रकार से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है सरकार द्वारा श्रावण मास में शिवालयों में लोगों को नहीं जाने का निर्देश जारी किया जिस कारण नगर के भक्तजनों ओर चातुर्मास सेवा समिति के सदस्यों को बुला कर आज 10.7.20 से सिरेन्दिर धाम में आयोजित होने वाले चातुर्मास को इस वर्ष नही करने का आदेश दिया ओर कोई भी नाथजी के भक्त सिरेन्दिर या अखाड़े में जल चढ़ाने या पूजा करने नही जाने का आदेश फरमाया सभी गुरु भक्तों ने वह कमेटी के सदस्यों ने नाथ जी के आदेश को सिरोधार्य किया


बैठक  मे चातुमार्स सेवा समिती के अधय्क्ष  मीठा  लाल दर्जी,  व्यवस्थापक  पारस परमार नवीन सुथार, नेनाराम  लुहार, धर्म नारायण जी माली , देवी सिंहजी परमार,  प्रकाश नारायण माली, गजा राम  देवासी, खसा राम सांखला, डॉ श्रीराम जी वैद्य, लाल जी प्रजापत, शिव लाल प्रजापत, अमर सिंह महेशपूरा,  ओबाराम देवासी,  बसंत सुथार,  कनिष्क चौधरी , लाल चंद प्रजापत ,विक्रम सिंह परमार, जवानाराम प्रजापत व नगर के गणमान्य नागरिक  उपस्थित  थे

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post