मुकेश राजपुरोहित आत्महत्या मामले की CBI जांच हो सुरेश नोरवा ।

 भगवा स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश नोरवा, ने सरकार से मुकेश राजपुरोहित आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की ।
। सुरेश नीरवा ने फेसबुक लाईव के माध्यम से  सरकार से मामले पर सीबीआई से जांच कराने की मांग की। 
सुरेश नोरवा ने कहा कि मुकेश लुदराडा की मौत के जिम्मेदार उसकी बहन का अपहरण कर ले जाने वाला व्यक्ति है

गौरतलब है कि  कुश दिन पूर्व लुदराडा गांव (बाडमेर)  के   समाज के एक बेटे ने खुद पर  केरोसिन उडेल मौंत को गले लगा लिया था ।
.,मिली जानकारी के अनुसार मुकेश.राजपुरोहित लुदराडा  जिसके पिता विशनजी की 20 साल.पहले मौत हो गयी थी, 
माँँ की  भी कुछ साल पहले  स्वर्ग वाश हो गया था     .....मजबूरीवश मुकेश 12-13साल की उम्र मे ही मजदूरी के लिए परदेश  चला गया ,  और  अपनी छोटी बहन को पढाया, पाला पोषा और बडा किया ,
कुश दिन पूर्व ..  बहन को सिवाना का *प्रेमस़िह पुत्र  कोलसिंह* पांचलोड शादी की नियत से ले भागा।    ....
     ., लुदराडा से बहन को भगाने वाला प्रेमसिंह पहले से विवाहित था । उसकी 13 जुलाई 2013 इंद्राणा में शादी हो रखी थी , लेकिन उसको घर से निकाल दिया था ।

मुकेश ने आरोपी प्रेमसिंह और.उसके परिवार से अपनी बहन को लौटाने की काफी मन्नते की लेकिन नही माने, ..
 बहन को भी मनाने की  कोशिश की, लेकिन वो भी नही मानी, समाज से मदद मांगी, समाज के कुछ बंधू सिवाना आरोपी  के घर.गये, लेकिन उन लोगो ने समाज की एक भी  नही सुनी,....।। पुलिस द्रारा कार्रवाई नही करने के साथ उल्टा उन्हें धमकाए जाने पर युवक ने 
निराश हताश मुकेश अपनी इकलौती बहन को लेकर बहुत दुखी था.दुखी होकर खूद पर केरोसिन डाल आत्महत्या कर दी।।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post