खून से ज्ञापन लिख छात्रसंघ अध्यक्ष अमर राजपुरोहित ने दी आंदोलन की चेतावनी*

*खून से ज्ञापन लिख छात्रसंघ अध्यक्ष अमर राजपुरोहित ने दी आंदोलन की चेतावनी*
.
आज पल्लू SFI ब्लॉक कमेटी पल्लू ने छात्रसंघ अध्यक्ष अमर राजपुरोहित के नेतृत्व में खून से ज्ञापन लिखकर नायब तहसीलदार जी को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया ! छात्रसंघ अध्यक्ष अमर राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पूरा देश भय के माहौल में है तथा हर दिन 15-16 हजार कोरोना के पॉजिटिव केस आ रहे है! ऐसे में राजस्थान सरकार  ने महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर सहित अनेक विश्वविद्यालयों ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षा सारणी जारी कर दी है तथा परीक्षा करवाने पर अड़े है सरकार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ऐसे में पूरे प्रदेश के तमाम छात्र संगठन मांग कर रहे है कि प्रत्येक विश्वविद्यालय के हर कक्षा के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करें तथा इंटीग्रेटेड कॉर्स के विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए 28 से 33 हजार तक फीस मांगी जा रही है उसमें राहत प्रदान की जाए क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पिछले 4 महीने से आय के तमाम साधन बंद है जिस कारण किसान मजदूर के बेटे फीस भरने में असमर्थ है इसलिए उनकी फीस में राहत प्रदान करें !
तथा SFI जिला उपाध्यक्ष केशव पंचारिया ने कहा कि अगर अगले 5 दिन तक हमारी मांग नही मानी गई तो हम 5 दिवसीय धरने पर बैठेंगे यदि फिर भी सरकार नही मानती है तो पूरे प्रदेश में SFI उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जवाबदेही पूर्ण रूप से प्रशासन की होगी !
ज्ञापन के दौरान छात्रनेताओ में कॉ.रवि शर्मा,प्रह्लाद सिंह भाटी, संदीप जाखड़, पवन सिंह,सुरेंद्र सिंह, अजयसिंह,जयवीर,दिनेश,चंदरसिंह,मुकेश गोस्वामी,दीपेंद्र सौरभ सहित अनेक छात्र उपस्थित रहे !!

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post