पत्रकार जोगसिंह के निधन पर राजपुरोहित छात्रावास में दी गई श्रद्धांजलि

सवांद्दाता   मेघराज सिह राजपुरोहित आसोतरा
 ) - कस्बे राजपुरोहित छात्रावास शनिवार को पत्रकार जोगसिंह राजपुरोहित के निधन पर राजपुरोहित समाज द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।श्रदांजलि सभा मे राजपुरोहित समाज के बडी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर दो मिनट का मौन एंव पत्रकार जोगसिंह की तश्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई कांग्रेस वरिष्ठ नेता एंव समाजसेवी मुकनसिंह राजपुरोहित ने श्रदांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार जोगसिंह के निधन से समाज को बहुत क्षति हुई है लेकिन अब हम सभी को सीख लेनी होगी कि कभी भी विपरीत परिस्थितियों में हमे हार नहीं माननी है । श्रदांजलि सभा में एडवोकेट अशोक सिंह अर्थन्डी , अध्यापक भंवरसिंह राजपुरोहित , अशोकसिंह राजपुरोहित , राजपुरोहित छात्रावास अधीक्षक आमसिंह इंद्राणा एडवोकेट गौतमसिंह राजपुरोहित , जितेंद्रसिंह सिवाना ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दबंग पत्रकार के रूप में पहचान थी । जरूरतमंद लोगों मदद में हमेशा अग्रणी रहने वाले पत्रकार के निधन सभी को निराश किया है इस मौके पर डॉ कानसिंह मिठौडा , ग्रामविकास अधिकारी आमसिंह , महेंद्र सिंह सिणेर , चंदनसिंह सिवाना , ठाकुरसिंह सिणेर मुकेश लंगेरा , ओमसिंह , नरपतसिंह इटवाया , सांकलराम सैन , उत्तमसिंह राजपुरोहित सहित बडी संख्या में राजपुरोहित समाज के लोग मौजूद थे ।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post