सुरत. मे मातृशक्ति ने भरी हुंकार

सूरत. महानगर के परवत पाटिया क्षेत्र में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल राजपुरोहित समाज की मातृशक्ति की हुंकार से तब गूंज उठा, जब देशभर में पहली बार रविवार को यहां मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। समाज की मां-बेटियों से खचाखच भरे हॉल में चार घंटे तक चले सम्मेलन के दौरान वक्ताओं ने भी उनमें जोश भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। श्रोता महिला, संचालक महिला व वक्ता भी महिला ऐसे सम्मेलन का आयोजन रविवार दोपहर श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से किया गया। सम्मेलन में बाहर से आमंत्रित समाज की बेटी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्रकांता पुरोहित, टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी राजपुरोहित, बैंकर निकिता राजपुरोहित समेत अन्य वक्ता ने मैं और मेरा समाज विषय पर कई पहलुओं को सबके सामने रखा। सम्मेलन में इन सभी ने बताया कि परिवार की सहमति से ही वे आज आप सबके सामने खड़ी है तो आप भी अपनी बहन-बेटियों को उनकी प्रतिभा को निखारने में कोई अवसर छोड़े नहीं। सम्मेलन के दौरान समाज की महिलाओं व युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। सम्मेलन का संचालन किंजल व प्रिया ने किया। कार्यक्रम के अनूठे भाग में राजपुरोहित समाज के युवक व अन्य लोग पूरे समय हॉल के नीचे व गार्डन में लगी स्क्रीन के माध्यम से सम्मेलन में जारी गतिविधियों को देखते रहे और मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन की सराहना करते रहे।

श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन की शुरुआत से पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच चंद्रकांता राजपुरोहित, टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी राजपुरोहित व बैंकर निकिता राजपुरोहित ने पत्रिका टीवी के साथ परवत पाटिया क्षेत्र में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी हॉल में बातचीत भी की। इसमें समाज की तीनों बेटियों ने खुलकर अपनी बात रखी।

टीवी न्यूज संवाददाता पिंकी ने अपने अंदाज में बताया कि राजपुरोहित समाज भी अन्य समाज के समान आगे बढ़ रहा है और समाज की बहन-बेटियां कई नए मानक स्थापित कर रही है। जरूरत इस दिशा में और आगे बढऩे की है जो सूरत में आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन के माध्यम से शुरू हो चुका है। इस कार्यक्रम को वे देश के चैन्नई, बेंगलुरू, कोयम्बतूर समेत अन्य शहरों में बसे राजपुरोहित समाज के बीच लेकर जाएगी ताकि वहां भी बेटियों को अपनी सक्षमता साबित करने का मंच मिल सकें।

अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच चंद्रकांता राजपुरोहित ने कहा कि जरूरत है आज बेटियों के आगे बढऩे की और वो बढ़ भी रही है। उनके परिजनों ने इस बात को समझा और उन्हें आगे पढऩे-बढऩे दिया तभी वे आज सबके सामने मंच से अपनी बात रखने के लिए सक्षम बन सकी है। समाज में इस दौर को तेजी से बढ़ाने की आवश्यकता है और वे सम्मेलन में यहीं बात सबको खुलकर कहेगी। घर की दहलीज से आगे निकलकर बेटियां समाज व राष्ट्र के समक्ष अपने परिवार व समाज का गौरव बढ़ाने के काबिल बनेगी।

बैंकर निकिता राजपुरोहित ने कहा कि रुढि़वादी मानसिकता से इंटरनेट युग में लोग, परिवार, समाज काफी बाहर निकल रहे है और इसी का परिणाम है कि बेटियां अब बोझ नहीं बल्कि कर्तव्यशील समझी जाने लगी है। फिलहाल इस समझ से सबको वाकिफ होने में अभी और कई गुंजाइशें बाकी है और सूरत में श्रीखेतेश्वर पैदल यात्रा संघ व राजपुरोहित युवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित मातृशक्ति सशक्तिकरण व बालिका प्रोत्साहन सम्मेलन जैसे आयोजन उसी दिशा में सकारात्मक तरीके से आगे बढऩे के संकेत भी है

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post