सोजत में राजपुरोहित समाज की 90 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

प्रतिभाएं समाज की धरोहर हैं, इन्हें तराशने का दायित्व समाज का है। सम्मान से इन होनहारों में आगे बढ़ने की ललक पैदा होगी। यह उद्गार श्री खेतेश्वर राजपुरोहित संस्थान के पूर्व अध्यक्ष गंगासिंह धूरासनी ने व्यक्त किए। अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास व डॉ. जब्बरसिंह आलावास प्राचार्य तेरापंथ महाविद्यालय राणावास ने कहा कि आज के समय में शिक्षा ही सबकुछ है। समाज के ये होनहार देश का गौरव है, इनसे आशा रहेगी कि वे अपने क्षेत्र में राष्ट्र सेवा व दूसरों के कल्याण को महत्व देवें। इस अवसर पर जालमसिंह सुरायता वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एमजीबी जाडन, छात्रसंघ अध्यक्ष खुशी राजपुरोहित, संस्थान अध्यक्ष गोरधनसिंह सुरायता। समारोह के आर्थिक लाभार्थी जगदीशसिंह, ओमसिंह धूरासनी मण्डल अध्यक्ष भाजपा रहे। इससे पूर्व बगदसिंह मण्डला खेतेश्वर वंदना व अनिता रूपावास द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। प्रारंभ में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा इन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। वहीं आगामी कार्यक्रम की घोषणा भंवरसिंह राजपुराेहित व गोपालसिंह राजपुरोहित द्वारा की गई। इस मौके श्रवणसिंह सुरायता, किशोरसिंह रूपावास, जयसिंह चाड़वास, जीएस मण्डला, सुरेशसिंह बिरावास, मोतीसिंह, रामसिंह चाड़वास, सज्जनसिंह, तेजूसिंह, मोतीसिंह रामासनी बाला, चेनसिंह रूदिया, गुमानसिंह रूपावास, अधिवक्ता अर्जुनसिंह राजपुरोहित, कानसिंह रूपावास, चंदनसिंह जेतपुरा, दिनेशसिंह रूपावास आदि उपस्थित थे। संचालन अमरसिंह चाड़वास ने किया। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post