खेतारामजी महाराज की मूति स्थापना का : तीसरी वर्षगाँठ समारोह 24 व 25 को :

हैदराबाद, 3 जनवरी


श्री राजपुरोहित समाज, हैदराबाद-

सिनकंदराबाद ने. तत्वावधान में

उस्मानशाही, गौलीगुड़ा में श्री खेतारामजी

महाराज की मूर्ति स्थापना की तृतीय

वर्षगाँठ शुक्रवार, 25 जनवरी को भव्य

शोभायात्रा के साथ मनायी जाएंगी । इसमें

ब्रह्मचारी सत्यानंदजी महाराज का

सान्निध्य प्राप्त होगा।

आज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में

अध्यंक्ष गुमान सिंह बागरा एवं जब्बर

सिंह सांधू ने बताया कि वर्षगाँठ समारोह

में भाग लेने के लिए गुरुवार, 24 जनवरी

को गादीपति रविधाम सत्यानंदजी

महाराज एवं आहोर के भाजपा विधायक

छगनसिंह राजपुरोहित नगर आएँगे।

दोपहर 3 बजे उनका शमशाबाद एयरपोर्ट

पर स्वागत होगा । रात 8 बजे से जामबाग

स्थित वीवी फंक्शन हॉल में जागरण का

आयोजन किया जाहै



बहुमान का चढ़ावा एवं भोजन महाप्रसादी

के लाभार्थी अर्जुन सिंह, हीरालाल, सुमित

कुमार, अमृत कुमार, विजय कुमार,

कपूर, पद्मा, जागरवाल बागरा वालों का

विशेष रूप से सम्मान होगा। शुक्रवार,

25 जनवरी को सुबह 8 बजे उस्मानशाही

स्थित विट्वोबा मंदिर से बाजे-गाजे के

साथ शोभायात्रा निकलेगी, जो गौलीगुड़ा

होती हुई वी .वी. फंक्शन हॉल पहुँचेगी।

वहाँ पूजा-अर्चना के बाद पदाधिकारियों

एवं समाज बंधुओं द्वारा महाआरती की

जाएगी। इसके पश्चात अतिथियों का

सम्मान होगा। भोजन प्रसादी का

कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आरंभ होगा।

आयोजन में श्री राजपुरोहित समाज,

हैदराबाद-सिकंदराबाद वे» अध्यक्ष

गुमान सिंह बागरा, सचिव रमेश सि;

ऊण, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह बागर

सहित अन्य पदाधिकारी, ट्रस्टी एए

समाज बंधुओंके दीपक राठौड़ एवं साथी भजन प्रस्तुत

करेंगे। कार्यक्रम में तृतीय वर्षगाँठ के

विभिन्‍न चढ़ावों के लाभार्थियों का सम्मान

किया जाएगा। प्रक्षाल, पोषाक, चंदन,

फूलहार, आरती, बाल-भोग, अखण्ड

ज्योत, प्रसादी, हवन, रथ में तस्वीर,

गोमाता की सेवा, गुरु पूर्णिमा, शोभायात्रा

में प्रसादी, यात्रा में गुलाल, मंदिर

सजावट, भजन संध्या, मुकुंद अश्व,के दीपक राठौड़ एवं साथी भजन प्रस्तुत

करेंगे। कार्यक्रम में तृतीय वर्षगाँठ के

विभिन्‍न चढ़ावों के लाभार्थियों का सम्मान

किया जाएगा। प्रक्षाल, पोषाक, चंदन,

फूलहार, आरती, बाल-भोग, अखण्ड

ज्योत, प्रसादी, हवन, रथ में तस्वीर,

गोमाता की सेवा, गुरु पूर्णिमा, शोभायात्रा

में प्रसादी, यात्रा में गुलाल, मंदिर

सजावट, भजन संध्या, मुकुंद अश्व,के दीपक राठौड़ एवं साथी भजन प्रस्तुत

करेंगे। कार्यक्रम में तृतीय वर्षगाँठ के

विभिन्‍न चढ़ावों के लाभार्थियों का सम्मान

किया जाएगा। प्रक्षाल, पोषाक, चंदन,

फूलहार, आरती, बाल-भोग, अखण्ड

ज्योत, प्रसादी, हवन, रथ में तस्वीर,

गोमाता की सेवा, गुरु पूर्णिमा, शोभायात्रा

में प्रसादी, यात्रा में गुलाल, मंदिर

सजावट, भजन संध्या, मुकुंद अश्व, अश्व,

अश्व,

अश्व,

का विशेष सहयोग है

एगा। इसमें जोधपुरके दीपक राठौड़ एवं साथी भजन प्रस्तुत
करेंगे। कार्यक्रम में तृतीय वर्षगाँठ के
विभिन्‍न चढ़ावों के लाभार्थियों का सम्मान
किया जाएगा। प्रक्षाल, पोषाक, चंदन,
फूलहार, आरती, बाल-भोग, अखण्ड
ज्योत, प्रसादी, हवन, रथ में तस्वीर,
गोमाता की सेवा, गुरु पूर्णिमा, शोभायात्रा
में प्रसादी, यात्रा में गुलाल, मंदिर
सजावट, भजन संध्या, मुकुंद अश्व,है

बहुमान का चढ़ावा एवं भोजन महाप्रसादी
के लाभार्थी अर्जुन सिंह, हीरालाल, सुमित
कुमार, अमृत कुमार, विजय कुमार,
कपूर, पद्मा, जागरवाल बागरा वालों का
विशेष रूप से सम्मान होगा। शुक्रवार,
25 जनवरी को सुबह 8 बजे उस्मानशाही
स्थित विट्वोबा मंदिर से बाजे-गाजे के
साथ शोभायात्रा निकलेगी, जो गौलीगुड़ा
होती हुई वी .वी. फंक्शन हॉल पहुँचेगी।
वहाँ पूजा-अर्चना के बाद पदाधिकारियों
एवं समाज बंधुओं द्वारा महाआरती की
जाएगी। इसके पश्चात अतिथियों का
सम्मान होगा। भोजन प्रसादी का
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे आरंभ होगा।
आयोजन में श्री राजपुरोहित समाज,
हैदराबाद-सिकंदराबाद वे» अध्यक्ष
गुमान सिंह बागरा, सचिव रमेश सि;
ऊण, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह बागर
सहित अन्य पदाधिकारी, ट्रस्टी एए
समाज बंधुओं का विशेष सहयोग है
अश्व,


सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post