हर्षोल्लास के साथ हुआ तुलसी-शालीग्राम विवाह


हर्षोल्लास के साथ हुआ तुलसी-शालीग्राम विवाह

श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा तुलसी-शालीग्राम विवाह हर्षोल्लास के साथ साहुकारपेट स्थित खेतेश्वर भवन में संपन्न हुआ। इसको लेकर रविवार को श्री खेतेश्वर महिला मंडल की महिलाओं द्वारा भजन संध्या, पाठ बिठाई, मायरा भराई कार्यक्रम हुआ। सोमवार को ढोल -नगाड़ों के साथ भगवान शालीग्राम की बारात आई जिनका सोमैया कर स्वागत किया। यजमान मंजुदेवी-हीरालाल केसरिया की अगुवाई में आचार्य भानुप्रसाद भट्ट ने मंत्रोच्चारण कर विधि विधान के साथ तुलसी-शालीग्राम को हाथ में लेकर पवित्र अग्नि के फेरे सम्पन्न करवाए।

इस अवसर पर श्री खेतेश्वर महिला मंडल द्वारा मंगलगीतों से सम्पूर्ण वातावरण धर्ममय हो गया। लोगों ने कन्यादान के रूप में विभिन्न सामग्री व नकदी भेंट की तथा श्री खेतेश्वर महिला मंडल की महिलाओं ने ढोल की मधुर थाप पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में गीतादेवी-बाबूलाल विराणा का भी सहयोग रहा। मान्यताओं के अनुसार देवता जब जागते हंै तो भगवान श्री हरी विष्णु सबसे पहले तुलसी की प्रार्थना ही सुनते हंै इसीलिए उसे देवउठनी एकादशी प्रबोधनी एकादशी को तुलसी शालीग्राम विवाह के रूप में मनाया जाता है

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post