भटनोखा के विक्रमसिंह राजपुरोहित ने गुजरात में हुई साइकिल रेस में हासिल किया दूसरा स्थान




भटनोखा के विक्रमसिंह राजपुरोहित ने गुजरात में हुई साइकिल रेस में हासिल किया दूसरा स्थान
Nagour News - भटनोखा गांव के विक्रमसिंह राजपुरोहित ने गुजरात में साइकिल रेस में अपनी अलग पहचान बनाकर नागौर जिले का नाम रोशन...
Dainik Bhaskar
Dec 28, 2018, 05:35 AM IST
Nagaur News - vikram singh rajput of bhatnokha secures second place in cycling race in gujarat भटनोखा गांव के विक्रमसिंह राजपुरोहित ने गुजरात में साइकिल रेस में अपनी अलग पहचान बनाकर नागौर जिले का नाम रोशन किया। गुजरात में स्टेट और नेशनल लेवल पर साइकिल रेस में वर्ष 2013 से लेकर 2018 तक टॉप 3 में रहे एवं वर्ष 2013 में पहले स्थान पर आकर चैंपियन बने गोल्ड मेडल एवं एक लाख रुपए राशि का चेक प्रदान कर सम्मान किया गया। पुरोहित साइकिल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता में कई मैडल हासिल कर चुके है। प्राइवेट रेस में भी अहमदाबाद मेहसाणा और कई गुजरात के जिलों में भी चैंपियन रहे। इस दौरान बड़े भाई ओंकारसिंह राजपुरोहित ने बताया कि शुरू से ही विक्रम सिंह राजपुरोहित को साइकिलिंग रेस में भाग लेने का बहुत शौक था। भटनोखा से गुजरात जाकर अहमदाबाद में प्राइवेट जॉब करते हुए कुछ समय निकालकर साइकिल रेस में भाग लेते रहे और हर रेस जीतने का पूरा प्रयास करते रहता है। इस उपलब्धि को हासिल करके छोटे से गांव भटनोखा में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बावजूद विक्रम सिंह ने अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया। 23 दिसंबर 2018 को गुजरात के बड़ौदा में आयोजित एक साइकिल प्रतियोगिता में पुरोहित ने शानदार प्रदर्शन करते द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सिल्वर मैडल व 9000 रुपए के चैक के पुरस्कार से सम्मानित किए गए। जिससे पिता फतेहसिंह राजपुरोहित, दादा हिम्मतसिंह राजपुरोहित ने ग्रामीणों का मुंह मीठा करवाकर खुशी जताई। इस दौरान ओंकारसिंह राजपुरोहित, माधूसिंह, कालूराम, सिद्धार्थसिंह, महावीरसिंह, विक्रमसिंह, कानाराम, महेंद्रसिंह, श्रवण राम, हसन अली सैय्यद मौजूद रहे।

दधवाड़ा. साइकिल रेस जीतने पर पुरस्कार प्राप्त करता राजपुरोहित। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post