राजस्‍थान के लिए बीजेपी की पहली लिस्‍ट में 131 उम्‍मीदवारों मे विप्र प्रत्याशी।

भाजपा की प्रथम सूची के विप्र प्रत्याशी- 

1.श्री धर्मनारायण जोशी - मावली
2.श्री अरुण चतुर्वेदी- सिविल लाइन
3.श्री सुरेन्द्र पारीक - हवामहल
4.श्री रामलाल शर्मा - चौमूं
5.श्री संजय शर्मा - अलवर
6.श्री विट्ठलशंकर अवस्थी - भीलवाड़ा
7.श्री संदीप शर्मा - कोटा दक्षिण
8.श्रीमती सूर्यकांता व्यास - सूरसागर
9.श्री छगनलाल राजपुरोहित - आहोर
10.श्री अशोक डोगरा - बूंदी

राजस्‍थान के लिए बीजेपी की पहली लिस्‍ट में 131 उम्‍मीदवारों का ऐलान, 25 नए नाम

राजस्‍थान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 131 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
    

राजस्‍थान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 131 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्‍ली में प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. राजस्‍थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. इस सूची में 12 महिलाएं, 32 युवा, 17 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया है. इसमें 85 वर्तमान विधायक हैं. वहीं 25 नए नाम हैं. बाड़मेर से सांसद कर्नल सोनाराम को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है. उन्‍हें बाड़मेर से उतारा गया है. ज्‍यादातर वर्तमान विधायकों को बरकरार रखा गया है.
चुनाव सूची के अनुसार, फुलेरा से निर्मल कुमावत, चौमूं से रामलाल शर्मा, विराटनगर से फूलचंद भिंडा, शाहपुरा से राव राजेंद्र सिंह, विद्याधर नगर से नरपत सिंह राजवी, झालरापाटन से वसुंधरा राजे, परबतसर से मानसिंह किनसरिया, धोद से गोर्वधन राम को उतारा गया है. डेगाना से अजय सिंह किलक, सादुलपुर से रामसिंह कस्‍वां, बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी, मंडावा से नरेंद्र कुमार को टिकट दिया गया है.



राजस्‍थान में बीजेपी की पहली सूची के पहले 12 नाम.
किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी और रामगंजमंडी से चंद्रकांता मेघवाल का टिकट काट दिया गया है. वहीं मदन दिलावर, जोगाराम पटेल की लंबे समय बाद वापसी हुई है. ये दोनों नेता संघ की पसंद हैं. वसुंधरा राजे की नाराजगी के चलते ये दोनों सुर्खियों से बाहर थे. अशोक गहलोत की सीट सरदारपुरा से शंभू सिंह खेतासर को बरकरार रखा गया है. वे पिछली बार भी इसी सीट से लड़े थे.
बीजेपी की पहली सूची का दूसरा हिस्‍सा.

जयपुर की मालवीय नगर सीट पर अभी किसी का ऐलान नहीं हुआ है. यहां से वर्तमान में कैबिनेट मंत्री कालीचरण सराफ विधायक हैं. जयपुर में कोटपूतली, फागी, दूदू, चाकसू, बस्‍सी सीटों पर भी अभी उम्‍मीदवारों का ऐलान नहीं हुआ है.

बीजेपी की सूची का तीसरा हिस्‍सा.
नसीराबाद से पूर्व सांसद सांवरलाल जाट के बेटे रामस्‍वरूप लांबा को टिकट दिया गया है. किरोड़ीलाल मीणा की पत्‍नी गोलमा देवी को सपोटरा से उतारा गया है. वे पिछली बार राजगढ़ से विधायक थीं. नागौर सीट से हबीबुररहमान की टिकट काटकर मोहनलाल चौधरी को उतारा गया है.

बीजेपी की सूची का चौथा हिस्‍सा.
जैसलमेर जिले की दो सीटों पर अभी किसी का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं बाड़मेर में पुराने चेहरों को ही दोहराया गया है. शिव सीट जहां से मानवेंद्र सिंह विधायक हैं वहां अभी किसी को नहीं उतारा गया है.

बीजेपी की सूची का पांचवा हिस्‍सा.
बीजेपी की पहली सूची के आखिरी नाम.

काबीना मंत्री सुरेंद्र गोयल का टिकट काट दिया गया है. वहीं कोलायत सीट से दिग्‍गज नेता देवी सिंह भाटी की जगह उनकी पुत्रवधू पूनम कंवर को टिकट दिया गया है

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post