चेन्नई. राजपुरोहित समाज अब शिक्षा को खास तवज्जो देगा।


चेन्नई. राजपुरोहित समाज अब शिक्षा को खास तवज्जो देगा। इसके लिए जल्द ही चेन्नई में स्कूल या कॉलेज बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए कमेटी का गठन कर काम शुरू किया जाएगा। साहुकारपेट स्थित माहेश्वरी भवन में रविधाम (गुजरात) के गादीपति गुरुदेव श्री सत्यानन्द महाराज के सान्निध्य में आयोजित राजपुरोहित नवयुवक मंडल सिरोही (चेन्नई) के 17वें प्रतिभावान विद्यार्थी प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह में यह निर्णय लिया गया।



सत्यानन्दजी महाराज ने कहा की समाज में संस्कारों का होना जरूरी है। शिक्षा ऐसी हो जिसमें संस्कारों का समावेश भी हो। आज शिक्षा जरूरी तो है ही, शिक्षा के साथ संस्कावान लोग तैयार होकर निकलना भी जरूरी है। विशिष्ट अतिथि डी.जी. वैष्णव महाविद्यालय के सचिव अशोककुमार मूंदड़ा ने कहा जीवन में शिक्षा जरूरी है। आज का दौर तकनीकी व प्रतिस्पर्धा का है ऐसे में खुद को अपडेट रखना जरूरी है। जरूरत है अवसरों को पहचानने की। हम पूरी मेहनत एवं लगन के साथ यदि आगे बढ़ेंगे तो निश्चय ही हमें सफलता के मार्ग पर चलने से कोई रोक नहीं सकता। समाज में संस्कारों का होना जरूरी है। शिक्षा ऐसी हो जिसमें संस्कारों का समावेश भी हो। आज शिक्षा जरूरी तो है ही, शिक्षा के साथ संस्कारवान लोग तैयार होकर निकलना भी जरूरी है।

17वें पुरुकार वितरण समारोह में 200 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । जिसमें कक्षा 10 वी में प्रथम गौतमसिंह रेवतड़ा 94 %,खुशी अशोकजी सायला 92% ,ममता करणसिंह सांथू तथा 12 के बोर्ड में प्रथम देवेंद्र भिकसिंहजी धानता 99 % द्वितिय पूजा करणसिंह सांथू 98% तीसरा स्थान सतुंक्त रूप से संतोष भिकसिंहजी धानता 97% एवं हेमन्त नारायनलालजी मंडवाड़ा 97% विशेष पुरुष्कार से समानित किया गया

मंडल के अध्यक्ष हंसराजजी नानिवाल कैलाशनगर ने स्वागत भाषण में कहा समाज स्कूल या कॉलेज बनाने की दिशा में जल्द एक कमेटी का गठन कर आगे की कार्यवाही शुरू करेगा। इससे शिक्षा का प्रतिशत बढऩे के साथ ही समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हो सकेगी।

समारोह में छठी एवं इससे ऊपर की
कक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।



 इस मौके पर समाज के छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। मंडल के संरक्षक शंकरलाल, अध्यक्ष हंसराज, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल, सचिव भंवरलाल, सह सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष मगनलाल, सलाहकार नन्दकिशोर व सह सलाहकार मोहनलाल समेत अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सहयोग रहा।

चेन्नई के कई गणमान्य समाज बंधु उपस्थित रहे

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post