काशीमीरा आयोजित अखिल राजपुरोहित युवा समृद्धि महासम्मेलन में सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप जैतपुरा'तहसील रानीवाड़ा निवासी प्रताप 'उकराज पुरोहित को निर्वाचित किया गया।

मुंबई।  काशीमीरा  आयोजित अखिल राजपुरोहित
युवा समृद्धि महासम्मेलन में जन सैलाब उमड़ पडा।
भारी संख्या में युवाओं की मौजूदगी में समाज के नव निर्माण के लिए गगनभेदी नारेबाजी के बीच शपथ
ली गई। सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप जैतपुरा'तहसील रानीवाड़ा निवासी प्रताप
'उकराज पुरोहित को निर्वाचित किया गया। पुरोहित के नाम की घोषणा होते ही पुरा पंडाल आसमानी
'जयघोष से गूंज उठा और युवाओं ने प्रताप पुरोहित को अपने कंधों पर'उठालिया।

इससे पहले अखिल राजपुरोहित युवा समृद्धि महासम्मेलन को कई हस्तियों ने संबोधित किया। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री राज के. पुरोहित ने
कहा कि अब वक्त आगया है समाज को उपर उठाने का. सभी समाज बंधु आपसी मनमुटाव मिटाकर एक दूजे का मदद कर समाज को मजबूत करे। उन्होंने कहा कि पुरोहित समाज ने प्राचीनकाल से 36 कौम को राह दिखायी है और अब हमे 36 कौम
का समर्थन लेना है। नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप पुरोहित ने कहा कि परोहित समाज को संगठित, आर्थिक व सियासी रूप हब से मजबूत करने के लिए' एक व्यापक कार्ययोजना

 बनाकर समाज के वरिष्ठ  बुद्धिजीवी लोगों को साथ
लेकर कमेटी बनाकर कार्य किया जाएगा। अगला महासम्मेलन राष्ट्रीय स्तर का होगा, जिसे 14 अक्टूबर
को आसोतराधाम में आयोजित किया जाएगा। संगठन का वार्षिक सम्मेलन भी आयोजित किए  जायेंगे।

आहोर विधायक शंकरसिंह'राजपुरोहित ने कहा कि समाज के इस गैर सियासी संगठन का प्रमोट करने
की जरूरत है। समाज में शिक्षा की'अलख जगानी होगी। विशेषतया,बेटियों को शिक्षित व दीक्षित करना
जरूरी हो गया है। भीनमाल के का्रिसी नेता सुनील पुरोहित ने कहा कि समाज के युवाओं को शिक्षा का
अर्जन करना अनिवार्य है. शिक्षित युवा एक बेहतरीन व्यवसाय कर सकता है। साथ ही, अच्छेनौकरियों
के अवसर मिलेंगे। जरूरी नही कि सरकारी नौकरी लगे। पर शिक्षित होना जरूरी है। पाली कांग्रेस के
जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल राजपुरोहित ने समाज को दीक्षित कर  त्याग करने से समाज आगे
जाएगा। साथ ही, नशा प्रवृति पर अंकश करना जरूरी है। मंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भंवरसिंह राजुपरोहित ने समाज का संगठित करने की बात कही | रानीवाड़ा के समाजसेवी धनपुरा निवासी जल पुरोहित ने भी समाज के बारे में आमजन को जानकारी

 पूर्व चैयरमैन शिशुपालसिंह राजपुरोहित ने भी समाज को आगे लाने के लिए टिप्स दिए। सिवाना की पूर्व प्रधान गरीमा राजपुरोहित ने महिला क्रांति एवं बेटियों को उच्च शिक्षित कर विभिन्‍न क्षेत्रों में जोब के अवसर प्रदान करने एवं खुद के पैरों पर खड़ी होने के लिए एक समाज स्तर पर कार्ययोजना बनाने की राय
दी। उन्होंने बेटियों को पढ़ाने के लिए दूसरे समाज का उदाहरण भी दिया।इस कार्यक्रम में महानिरीक्षक
'दलपतसिंह राजपुरोहित, पूर्व आयकर अधिकारी राजेन्द्रसिंह, एसडीएम नारसिंह, कांग्रेस नेता महावीरसिंह,सुरेन्द्रसिंह बारवा, हीरसिंह मादा,
रमेशकुमार मेड़ा, मनोज पुरोहित दासपां, बाबूसिंह पाली, कांतिलाल सारियाणा, प्रमोदकुमार, गवराराम
धघानोल, मनीष सेवाडिया, खेताराम
फतापुरा, कालुराम सहित कई जन
मौजुद रहे।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post