गंभीर बिमारी से पीडित माँ के ईलाज का जिम्मा उठाया


शिवगंज-उपखंड क्षेत्र के छोटा लकमावा गांव में
निवास करने वाली ओटीबाई पुत्री
चौथीदेवी बागरी पिछले दो वर्षों से
गंभीर बिमारी से पीडित थी जिसका
आर्थिक तंगी के चलते उचित ईलाज
नहीं हो पा रहा था जिसकी जानकारी
सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान
प्रवासी संघ भारत की संरक्षक दीपा
राजगुरू को मिली तो तुरन्त ही विभिन्‍न
हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों की टीम
सहित गांव लकमावा चौथीदेवी के



निवास स्थान पर पहुंचकर पीड़ित
परिवार को संभाला। दीपा राजगुरू ने
कहा कि चौथीदेवी के ईलाज की
सम्पूर्ण जिम्मेदारी हमारी संस्था ने ली
है। राजगुरू ने कहा कि बड़े-बड़े
अस्पताल में उनका ईलाज करवाया
जाएगा। संस्था द्वारा प्रेरित भामाशाह
इन्द्रमल कोठारी सियाणा के आश्रिक
सहयोग से पीडिता का ईलाज करवाया
जाएगा। इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू
परिषद्‌, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला
उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपुरोहित
पालडी जोड, जिला मिलन प्रमुख
विजेन्द्र जोशी, तहसील उपाध्यक्ष
जगदीश देवासी सहित विभिन्न हिन्दू




सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post