मानवेन्द्र सिंह ने बनाई BJP से दूरी, कहा-कमल का फूल, मेरी भूल
राजस्थान बीजेपी के विधायक मानवेंद्र सिंह ने पार्टी से दूरी बना ली है.उन्होंने कहा है कि कमल का फूल, हमारी एक ही भूल है
बीजेपी के विधायक और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली की. इस रैली में उन्होंने बीजेपी से खुली बगावत का एलान कर दिया. मानवेंद्र सिंह ने मंच से एलान किया- 'हमारी एक ही भूल, कमल का फूल.'
साफ है कि अब बीजेपी और मानवेंद्र का रास्ता अलग हो गया है. मानवेंद्र सिंह वैसे तो वसुंधरा राजे से तब से नाराज चल रहे थे जब से उनके पिता जसवंत सिंह का टिकट बाड़मेर लोकसभा सीट से काटा गया था. लेकिन चुनाव से दो महीने पहले इस तरह से राजपूतों की रैली कर मानवेंद्र के बीजेपी विरोध के एलान से बीजेपी के लिए बाड़मेर में संकट खड़ा हो गया है..
राजस्थान बीजेपी के विधायक मानवेंद्र सिंह ने पार्टी से दूरी बना ली है.उन्होंने कहा है कि कमल का फूल, हमारी एक ही भूल है
बीजेपी के विधायक और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने बाड़मेर के पचपदरा में स्वाभिमान रैली की. इस रैली में उन्होंने बीजेपी से खुली बगावत का एलान कर दिया. मानवेंद्र सिंह ने मंच से एलान किया- 'हमारी एक ही भूल, कमल का फूल.'
साफ है कि अब बीजेपी और मानवेंद्र का रास्ता अलग हो गया है. मानवेंद्र सिंह वैसे तो वसुंधरा राजे से तब से नाराज चल रहे थे जब से उनके पिता जसवंत सिंह का टिकट बाड़मेर लोकसभा सीट से काटा गया था. लेकिन चुनाव से दो महीने पहले इस तरह से राजपूतों की रैली कर मानवेंद्र के बीजेपी विरोध के एलान से बीजेपी के लिए बाड़मेर में संकट खड़ा हो गया है..