स्वर्ण व अन्य पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने सोजत में निकाली रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
स्वर्ण व अन्य पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति ने रविवार को एससी-एसटी मुकदमों के दौरान बिना जांच के तुरंत गिरफ्तारी करने के संशोधन के लिए महारैली का आयोजन कर इस एक्ट को सामान्य जातियों पर कुठाराघात बताया। इस अवसर पर राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में समिति के सदस्यों द्वारा इन मुकदमों के दौरान तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगाने के संशोधन की मांग की। इससे पूर्व महावीर सर्किल पर आयोजित महारैली में वक्ताओं ने केंद्र सरकार के हमला बोलते हुए कहा कि जातिवादी राजनेताओं के दबाव के आगे केंद्र सरकार झुकी हुई है। समिति के अध्यक्ष हनुमानसिंह भैसाणा ने कहा कि सरकार राष्ट्र धर्म अपनाते हुए सभी जातियों के साथ कानूनी रूप से समानता का व्यवहार करे। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी एसी-एसटी के मुकदमों में जांच के दौरान अगर दोषी पाया जाए तो ही गिरफ्तार करने की मांग की। महारैली को पूर्व पालिकाध्यक्ष आनंद भाटी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरवरसिंह राठौड़, समाजसेवी मोहनलाल टांक एमएलटी, समता सम्मेलन के दयाशंकर मिश्रा, अमरसिंह केलवाद, घीसुसिंह राजपुरोहित, भंवरसिंह राठौड़ खोखरा, पंकज त्रिवेदी ने भी संबोधित किया। इसके बाद में उपखंड अधिकारी अयूब खान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके सरपंच ताराराम सीरवी, इंद्रसिंह भाटी, अर्जुनसिंह, उपसरपंच कृपालसिंह राजपुरोहित, रणजीतसिंह बींजागुड़ा, पूर्व सरपंच डूंगरसिंह दैय्या, पूर्व सरपंच आेमप्रकाश, इंद्रसिंह रावत, पृथ्वीसिंह चौहान, गोविंदसिंह रूपावास, भैरूसिंह गुर्जर, विशनाराम पालीवाल आदि उपस्थित थे। संचालन उपेंद्रसिंह सारंगवास ने किया।