आज बालोतरा कालूडी प्रकरण को लेकर सर्व समाज ने SDM को ज्ञापन सौंपा जिसमें सर्व समाज ने मेघवाल समाज द्वारा झूठा बेबुनियादी षड्यंत्र के तहत राजपुरोहित समाज के खिलाफ जो FIR जो केस दर्ज कराएं हैं उसके खिलाफ ज्ञापन सौंपा जिसमें राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना माली समाज के लोग चौधरी समाज के लोग चारण समाज के लोग तथा कई समाज के मौजूद लोग राजपुरोहित समाज द्रोणा सेना विप्र फाउंडेशन तथा समाज के कई गणमान्य नागरिक झूठे प्रकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया निष्पक्ष न्याय की मांग की गई निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई