संस्कार शिविर से प्रेरित युवा कर रहे हंै सेवा कार्य



बाड़मेर | अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ एवं संत श्री संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ब्रह्मधाम आसोतरा में आयोजित संस्कार शिविर से प्रेरणा लेकर बाड़मेर जिले से कुल 51 शिविरार्थियों ने गुरु पूर्णिमा को ब्रह्मधाम अासोतरा में भोपाल सिंह गोविंदला के निर्देशन में सुबह से शाम तक भोजनशाला में वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर बाड़मेर से हेमंत राजपुरोहित, दिलीपसिंह बांकियावास, नरपतसिंह लंगेरा, जालमसिंह बालेरा, मनोहरसिंह बीसू, किशनसिंह बांदरा, विजयसिंह बांदरा, खेतसिंह मुथर, जेठुसिंह लखा, कंवराज सिंह बीसू, अशोक सिंह महाबार, मदन सिंह लखा, ओम सिंह भाडखा, घनश्याम सिंह जुड़िया, जुंझार सिंह भाडखा सहित कई शिविरार्थियों ने वितरण व्यवस्था संभाली। हेमंत राजपुरोहित ने बताया क तुलसारामजी महाराज की प्रेरणा से वेदांताचार्य की ओर से शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान संस्कार शिविरों से समाज के नव युवा प्रेरित हो रहे है और उनमे सेवा का भाव जग रहा है। अगली पूर्णिमा को बाड़मेर के शिविरार्थी तुलसारामजी महाराज के चातुर्मास स्थल कोलायत में सेवा कार्य करेंगे। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post