बालोतरा :-विप्र फाउंडेशन युवा मंच बालोतरा व महर्षि गौतम चिकित्सा सेवा समिति की तरफ से विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर 31 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे महावीर सेवा सदन नेहरू कॉलोनी वार्ड संख्या 23 में रखा गया है जिला महामंत्री श्याम सिंह राजपुरोहित सोढा ने बताया कि मेडीप्लस हॉस्पिटल जोधपुर के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क हृदय रोग चर्म रोग नेत्र रोग मस्तिक रोग तथा ब्लड प्रेशर शुगर इत्यादि जांचें निशुल्क की जाएगी जिस के निमित्त आज विशाल पोस्टर विमोचन कार्यक्रम युवा नेता गोविंद सिंह जी राजपुरोहित कालूडी ,गणपत बाठिया, समाजसेवी पारसमल जी भंडारी जिला अध्यक्ष अशोक जी व्यास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दुर्ग सिंह राजपुरोहित जिला महामंत्री श्याम सिंह राजपुरोहित सोढा , रमेश जोशी, नगर अध्यक्ष महेश पंचारिया, नगर ग्रामीण अध्यक्ष कैलाश राजपुरोहित कनाना महेंद्र पंचारिय ने किया । कार्यक्रम मे मनिष राजगुरु प्रदीप शर्मा सीपी शर्मा मनीष शर्मा जितेंद्र शर्मा तथा और कई युवा विप्र बंधु उपस्थित थे।
विप्र फाउंडेशन युवा मंच बालोतरा व महर्षि गौतम चिकित्सा सेवा समिति की तरफ से विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर 31 जुलाई को
byसुरेश राजपुरोहित ईटवाया
-