अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बाड़मेर की पहली जिला बैठक शहर के शास्त्री नगर स्थित मेढ़ स्वर्णकार समाज के सभा भवन में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता बजरंग दल के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार अपने एजेंडे से भटक गए हैं।
वोटों के लालच में समाज की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन चार मुख्य वादों धारा 370 को हटाना, भव्य राम मंदिर का निर्माण करना, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना तथा हिंदू धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के आधार पर इन्होंने सत्ता हासिल की उन्हीं वादों को अब दरकिनार किया जा रहा है। जब डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने उपरोक्त वादों पर कार्य करने के लिए दबाव बनाया तो विश्व हिंदू परिषद और केंद्र की बीजेपी सरकार ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया। देश में विभिन्न स्थानों पर गो भक्तों पर अनेकों धाराओं में कार्रवाई की जा रही है और उन्हें फंसाया जा रहा है। मजबूरन डॉ. तोगड़िया एवं हिंदू विचारधारा के लोगों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल का निर्माण किया तथा पूरे भारत में प्रवास कर संगठन का विस्तार किया जा रहा है। आगामी दिनों में राम मंदिर निर्माण के लिए अभियान छेड़ा जाएगा। जिसके तहत 20 करोड़ से अधिक लोगों के नाम मोबाइल नंबर एवं हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर के निर्माण के लिए संपर्क कर स्थानीय मंदिरों में जलाभिषेक का कार्यक्रम रखा जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री गिरधारी दान चारण, विभाग मंत्री महेश विश्नोई, सोनड़ी आश्रम की साध्वी उमा बहन इत्यादि ने भी अपने विचार रखे। अंत में जिला अध्यक्ष किशन सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सुखदेव सोनी, हितेश तंवर, दुर्गेश गौड़, किशन जाट, पूर्ण सिंह, गिरधारी लाल, आशीष जोशी, अमित शर्मा, छोगा लाल सोनी, ओम सिंह, जोगेंदर सिंह , भरत कुमार , कैलाश जोशी, धर्माराम, जोगाराम चौधरी, मुल्तान सिंह महाबार, रमेश जीनगर, जीतू सोनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।