आदर्श खेतेश्वर नीजी हॉस्टल में घुसकर डॉक्टर और उसके दो साथियों ने शराब के नशे में बच्चों पर किया हमला

जोधपुर
कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर दो में सामुदायिक भवन के सामने स्थित एक हॉस्टल में घुसकर डॉक्टर और उसके दो साथियों ने शराब के नशे में बच्चों पर हमला कर दिया। इसमें चार-पांच बच्चे घायल हो गए। इसके बाद आरोपी डॉक्टर व उसके साथी वहां से कार में बैठकर भाग निकले। घटना के संबंध में हॉस्टल के वार्डन की रिपोर्ट पर डॉक्टर और उसके साथियों के खिलाफ कुड़ी थाने में केस दर्ज किया गया है। हॉस्टल भवन के मालिक आरोपी डॉक्टर उम्मेद अस्पताल में कार्यरत हैं, जबकि इनकी प|ी का सरस्वती नगर इलाके में प्राइवेट हॉस्पिटल है। इस संबंध में डॉक्टर अनुराग सिंह के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।

कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी आनंदसिंह ने बताया, कि सेक्टर दो में स्थित आदर्श खेतेश्वर हॉस्टल के वार्डन जेठूराम राजपुरोहित पुत्र तेजराज व राधेश्याम पालीवाल ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया गया, कि कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 2/947 में हॉस्टल का संचालन करते हैं। इस भवन के मालिक उम्मेद अस्पताल के डॉक्टर अनुराग सिंह हैं। बुधवार रात करीब 8 बजे डॉ. अनुराग और दो अन्य लोग शराब के नशे में हॉस्टल में घुसे और भीतर बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे घबराए बच्चे चिल्लाते हुए भागने लगे तो आरोपियों ने दरवाजा बंद कर दिया और लाठी-डंडों से मारपीट की। इससे देवेंद्रसिंह सहित चार-पांच बच्चे घायल हो गए। हॉस्टल में बच्चों के चीखने की आवाजें सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से भाग निकले। बाद में घायल बच्चों को क्षेत्र के ही एक अन्य हॉस्पिटल में ले जाकर उपचार कराया गया। घटना के बाद हॉस्टल के बच्चे, संचालक सहित अन्य लोग कुड़ी थाने पहुंचे।

हॉस्टल में बच्चों के साथ मारपीट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां वार्डन तथा बच्चों से पूछताछ की। (इनसेट) घायल बच्चा।

मासूम बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स पर किया हमला

बताया जाता है कि हमले के वक्त बच्चे खाना खाने के लिए ऊपर की मंजिल की तरफ जा रहे थे। तभी हमलावरों ने बच्चों पर बल्ले व बेल्ट से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बच्चों को खाना परोस रहे श्रवण विश्नोई पर भी आरोपियों ने बेल्ट से वार किए। पुलिस के अनुसार हॉस्टल में तकरीबन 45 बच्चे रहते हैं। इनमें दूसरी कक्षा से लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। मारपीट में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले कुनाल, पांचवीं कक्षा के देवेंद्र, सातवीं में पढ़ने वाला स्वरूप, नवमी कक्षा का मदन, 11वीं का सुरेश व अन्य को चोटें पहुंची।

डॉक्टर की तलाश में दबिश, पकड़ में नहीं आया

घटना की जानकारी मिलने पर कुड़ी थानाधिकारी सहित अन्य की टीम मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने सरस्वती नगर स्थित सरोज हॉस्पिटल पर डॉक्टर की तलाश में दबिश दी, लेकिन वो पकड़ में नहीं आया। डॉक्टर पर शराब के नशे में होने के आरोप हैं, लेकिन पकड़ में आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post