38वें चातुर्मास तप साधना के लिए ब्रह्मधाम गादीपति कोलायत रवाना
बालोतरा | खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ के गादीपति तुलछारामजी महाराज का 38 वां चातुर्मास तप साधना कोलायत (बीकानेर) प्रारंभ होगा। गादीपति गुरुवार को ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा से भगवान ब्रह्माजी मंदिर व बैकुंठधाम पूजा अर्चना, गुरु चरण पादुका कर प्रात:काल कोलायत के लिए रवाना हुए। गादीपति के प्रस्थान को लेकर सुबह से ही ब्रह्मधाम तीर्थ पर श्रद्धालु उमड़े पड़े। पूजा-अर्चना होने के बाद श्रद्धालुओं ने गादीपति का माल्यार्पण किया। यहां से निकलने के बाद गादीपति बालोतरा पहुंचे। वहां पर देवस्थान विभाग की ओर से गुरु पूर्णिमा पर्व पर राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा गुरु महाराज का शॉल व श्रीफल भेंट किया गया तथा मुख्यमंत्री का पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर निर्मल दासजी महाराज, परशुराम गिरीजी कनाना, चेतनानंदजी डंडाली, भावरानंदजी असाड़ा, प्रतापपुरीजी महाराज तारातरा साधु-संत मौजूद रहे। वहीं सिवाना विधायक हमीर सिंह, उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, तहसीलदार सुरेंद्रकुमार, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह ऊमरलाई, प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा, खेताराम प्रजापत, अमराराम माली सहित श्रद्धालु मौजूद थे।
25 सितंबर तक चातुर्मास : चातुर्मास के दौरान रक्षा बंधन पर्व, कृष्ण जन्माष्टमी, गुरु महाराज का जन्म दिवस, अनंत चतुर्दशी और पूर्णिमा का त्यौहार विशेष रूप से मनाया जाएगा।