झुंझुनूं सट्टे के दलदल में गहरा धंसा हुआ है।
शेखावाटी में गहरा है सट्टे का जाल।
सट्टे के दाव में जिंदगी की सबसे कीमती चीज हार गया भाई राकेश राजपुरोहित।
झुंझुनूं. मे एक दिलद्ह्लाने वाला मामला सामने आया हुआ कुश यु की सट्टे में पैसे हारने के बाद सटोरियों के दबाव में रविवार रात को झुंझुनूं में युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।
पुलिस ने युवक के पास मिले सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार युवक झुंझुनूं शहर के फौज का मोहल्ला निवासी राकेश सिंह राजपुरोहित(उम्र 21वर्ष ) था। राकेश पिछले दिनों क्रिकेट के सट्टे में पैसा हार गया था। आरोप है कि सटोरिए मुकेश पंसारी की ओर चे सट्टे की रकम चुकाने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
रकम नहीं चुकाने पर उचे लगातार धमकी दी जा रही थी। ऐसे में अवसाद में आकर उसने जान दे दी। राकेश के भाई शिवकरण राजपुरोहित की ओर से दर्ज करवाए गए मामले में सट्टे की रकम नहीं चुकाने पर राकेश को परेशान करने का आरोप लगाया गया है। शाम को एफएसएल टीम ने राकेश के घर जाकर सबूत एकत्र किए। झुंझुनूं शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका ने भी मुकाअना किया।