झूंझार जगराम जी की पुण्यतिथि 13को
झूंझार जगराम जी की पुण्यतिथि 13 को
बीकानेर| बीकानेर रियासत के सेनापति वीर जगराम जी राजपुरोहित की 278 वीं पुण्यतिथि पर 13 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। झूंझार श्री जगराम जी राजपुरोहित सेवा समिति जूनागढ़ के अध्यक्ष नरपत सिंह देसलसर ने बताया कि पुण्यतिथि के मौके पर जूनागढ़ स्थित उनके स्मारक स्थल पर सुबह 7.30 बजे पं.सोहनलाल के सानिध्य में अनुष्ठान, शांतिपाठ, गणेश पूजा, अभिषेक और पुष्पाजंलि का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को आयोजन की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान दुर्गादत्त, शिवसिंह, जेठू सिंह, राजेंद्र सिंह, स्वरूप सिंह, भवानीशंकर, उम्मेदसिंह और सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।