गुरुदेवश्री बालक दास जी महाराज का चातुर्मास का दिव्य चातुर्मास 26 जुलाई 2018 से 25 सितंबर 2018 तक खेतेश्वर आश्रम काशीमिर तय हुआ हैं ।
चातुर्मास को लेकर रविवार को श्री खेतेस्वर आश्रम काशीमि रा सभी समाज बन्दुओ द्रारा आम सभा रखी गयी ।
जिसमे चातुर्मास सेवा समिती का गठन किया गया ।
चातुर्मास के दोरान प्रतिदिन महाप्रसाद हेतु तिन बोलीयो रखी गयी ।
ओर प्रतीदुकान घर दिप कि योगदान राशी 2100 रुपय रखी गयी ।
2100 से कम योगदान राशी की रशीद आश्रम से पाप्त कर सकते हैं ।
कुल लगभग 171 बोलीयो बोली जायेगी ।
ओर 9 बोलीयो बावसी प्रवेश, गुरु पूर्णिमा , रक्षा बंधन, जन्माष्टमी , अनन्त चोदश, टेन्ट, भजन संध्या , स्वागत सत्कार, कि अलग से रखी गयी हैं ।
सभी बोलीयो अगले रविवार तक फाइनल कर दी जायेगी ।