संत श्री डॉ ध्यानारामजी महाराज का हैदराबाद का कार्यक्रम 16 जुलाई से
राजपुरोहित समाज के वेदांताचार्य डॉक्टर ध्यानाराम जी महाराज का हैदराबाद का कार्यक्रम 16 जुलाई से 20 जुलाई तक तय हुआ है,जिन बन्धुओ ने गुरुदेव श्री ध्यानाराम जी महाराज के पिछले हैदराबाद प्रवास के दौरान बड़ली विद्यापीठ के लिए राशि की घोषणा की ओर जिन बन्धुओ की राशि बकाया है उसका भी कलेक्शन इस प्रवास के दौरान किया जाएगा,
अतः सभी समाज बन्धुओ से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा बन्धु सहयोग देवे
🙏🏻जय ब्रह्माजी री सा🙏🏻
🙏🏻जय गुरुदेव री सा🙏🏻
🙏🏻जय खेतेश्वर दाता री सा🙏🏻