शारदे छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज ने की बस की व्यवस्था


शारदे छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज ने की बस की व्यवस्था

शारदे छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज ने की बस की व्यवस्थाशारदे छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज ने की बस की व्यवस्था+2
आदर्श राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा दूध वितरण योजना के तहत बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, विकास अधिकारी इंद्रसिंह राजपुरोहित, संत राजाराम एवं गेनाराम मेघवाल की उपस्थिति में बालक-बालिकाओं को दूध पिलाया। इस मौके पर शारदे छात्रावास की एक छात्रा विधि कुमारी कक्षा बारहवीं विज्ञान वर्ग ने छात्रावास से पैदल आने-जाने की समस्या बताई। इस पर लेटा महंत ने बच्चों को रोज स्कूल से छात्रावास तक लाने और ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की। इस मौके प्रधानाचार्य अंशुबाला, जेठुसिंह मंगलिया, सुजाराम प्रजापत, सवाईसिंह राजपुरोहित, मगसिंह, हिमताराम, मिश्रीमल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोकसिंह मांगलिया ने की।

लायंस क्लब ने निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की : जालोर नगर. लायंस क्लब के तत्वावधान में भामाशाह महावीरचंद सुराणा द्वारा पांच सरकारी स्कूलों के 608 छात्र छात्राओं को जरूरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री निशुल्क वितरित की। लायंस क्लब के अध्यक्ष दीपेश सिद्धावत ने बताया की मालनाथ की ढाणी, तासखाना बावड़ी, रामदेव कॉलोनी, शिवाजी नगर, व शहरी स्कूल में शिक्षा सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान इन्द्रस्वरूप भंडारी , राकेश भंसाली, धर्मेंद्र पटवा, अरविंद भंडारी, छोटमल भंडारी, पेंशन समाज के अध्यक्ष धनराज दवे व मधुश्याम गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post