जोधपुर| सरदारपुरा स्थित राजपुरोहित छात्रावास विकास समिति का विदाई समारोह और नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। समिति के संरक्षक पदमसिंह ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सोहनसिंह उस्ताद बड़ली को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। साथ ही अध्यक्ष ने प्रबंध समिति, संचालन समिति, वित्त समिति तथा जयपुर छात्रावास के लिए गठित उप समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। संचालन सचिव श्रवणसिंह सरवड़ी ने किया। समारोह में छत्तरसिंह, लखसिंह, विशनसिंह, छोगसिंह, रामचंद्र, भीखसिंह, महिपाल, शक्तिसिंह, संजय, पारस, दौलतसिंह, जयसिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।