गोरव राजपुरोहित को एक माह के अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप देकर इजरायल ने किया आमंत्रित ।


बाड़मेर | इजरायल की प्रतिष्ठित बार-इलान यूनिवर्सिटी में एक माह के ग्रीष्मकालीन छात्रवृति कोर्स के लिए बाड़मेर निवासी गौरवराज सिंह राजपुरोहित का चयन हुआ है।
1 जुलाई से तेल-अबीब में शुरू होने वाले इस कोर्स के लिए राजपुरोहित 30 जुलाई को दिल्ली से इजरायल के लिए रवाना होंगे।
बार-इलान विश्वविद्यालय के विधि एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग द्वारा प्रतिवर्ष गर्मियों में वैश्विक स्तर पर आइडेंटिटी बेस्ड कनफ्लिक्ट रिजोल्यूशन विषय पर कोर्स करने के लिए छात्रों एवं शोधकर्ताओं का चयन कर उन्हें एक माह के अध्ययन के लिए स्कॉलरशिप देकर इजरायल आमंत्रित किया जाता है। इस वर्ष भारत से बारह छात्रों का चयन किया गया है। 

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post