विधुकर्मीयो कि लापरवाही से पाच भाईयो कि बहीन रीता राजपुरोहित कि हुई मोत ।
जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में शनिवार को दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। हुआ कुछ यूं कि अपराह्न तीन बजे के बाद घर के बाहर खेल रही। रीना पुत्री खेत सिंहजी राजपुरोहित अपने घर के बाहर खेल रही थी। खेलने के दौरान उसने घर के बाहर लगे बिजली के पोल के सपोर्ट तार को छू लिया। जिसकी वजह से बालिका को करंट लग गया। बालिका को करंट लगने पर तुरंत मोहनगढ़ के अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्साधिकारी द्वारा जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में बालिका के परिजनों द्वारा विद्युत निगम के खिलाफ विरोध भी जताया गया ।