जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह मे राजपुरोहित समाज के भामासाह श्री देवीसिंहजी राजपुरोहित व एवं पूर्व सरपंच सायरदेवी का गुरुवार को राजस्थान में राज्य स्तरीय भामापूर्व समारोह में अभिनंदन कर साम्म्मानित किया गया ।
देविसिह्जी को शिक्षाविभूषणशाला एवं सायरदेवी को शाला प्रेरक के स मान से नवाजा गया ।
राजपुरोहितजी विगत कई सालो मदुरै में धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के साथ जुड़े हुए हैं। तथा बहुत
सामाजिक कार्यो मे सहयोग दे रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि देवीसिंहजी राजपुरोहित परिवार ने पाली जिले के मोहराई गांव में राजकीय विद्यालय के लिए अपनी भूमि दान की है।
देविसिह्जी राजपुरोहित हाल मे मदुरै मे रह्ते हैं । ओर प्रोपर पाली के निवासी हैं ।
आपके के इस महान कार्य के लिए समस्त राजपुरोहित समाज आपका आभारी हैं ।