84 वे दिन निशक्त जन के मसीहा राजपुरोहित के सामने झुकी सरकार ।

जयपुर:- निशक्त जन आयोग अध्यक्ष ध्यानाराम राजपुरोहित द्रारा 84 दिन से लागातार चल रहे
विकलाग आन्दोलन व धरना प्रदर्शन आज राजपुरोहित के द्रारा ग्रामीण विकास व पंचायतराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ के आश्वासन के बाद मंगलवार को समाप्त कर दिया गया ।
राजपुरोहित ने धरनार्थियों को मिठाई खिलाकर धरना समाप्ति की घोषणा की ।
राजपुरोहित कि निम्न मागे सरकार ने पाच दिन मे पुरी करने का आश्वासन दिया ।
बैकलॉग, आरपीडीडब्ल्यू-2016 राज्य की नीतियां इस विधानसभा में रखी जाएंगी

 आगामी 15 दिनों में आंदोलन के सभी मुकदमे वापिस ले लिया जाएंगे

जीएनएम नर्स ग्रेड-2013 की भर्ती में शेष विकलांगों के रिक्त पदों पर मेडिकल जांच के आधार पर भरे जाएंगे।

नई नर्स ग्रेड भर्ती-2018 में जिन दिव्यांगजनों ने ट्रेनिंग कर रखी है उन सबको नियमानुसार शामिल कर लिया जाएगा।


निशक्त जन आउक्त श्री धनाराम पुरोहित जी   के आदेश से दिव्यांग संतोष का निःशुल्क हुया सफल ऑपरेशन


धरना प्रदर्शन समाप्त करते राजपुरोहित

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post