जय गुरु महाराज री सा ।
सिवाना | श्री खेतेश्वर राजपुरोहित छात्रावास में प्रवेश शुरू हो गए हैं।
कक्षा 6 से स्नातक वाले विधार्थी आवेदन कर सकते हैं।
छात्रावास अध्यक्ष आंबसिंहजी इंद्राणा ने बताया कि स्थानीय छात्रावास कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता विद्यार्थी के फोटो व पिछले वर्ष की अंकतालिका की फोटो प्रति साथ जमा करावें। 5 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे।