बिजरोल खेड़ा में खुलेगा गुरुकुल राजपुरोहित समाज के बच्चे लेंगे शिक्षा।
जय गुरु महाराज री सा ।
आपलो बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा हैं की आज अपना राजपुरोहित समाज गुरुवर श्री वेदांताचार्य ध्यानारामजी महाराज कि प्रेरणा से भारतवर्ष मे दुसरी समाजो के प्रेरणा का विषय बन रहा हैं ।
बिजरोल खेड़ा स्थित श्री खेतेश्वर भगवान मंदिर में रविवार को ट्रस्ट पदाधिकारियों व राजपुरोहित कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई जिसमें वेदांताचार्य ध्यानारामजी महाराज के आदेशानुसार बिजरोल खेड़ा में गुरुकुल की स्थापना करने की सहमति बनी।
महामंत्री धुखाराम राजपुरोहित ने बताया कि बिजरोल खेड़ा में गुरुकुल इसी सत्र से प्रारंभ किया जायेगा, जिसमें बिजरोल खेड़ा समेत आस-पास के समाज के बच्चों को संस्कारित शिक्षा मिल पाएगी । इस अवसर पर गुरुकुल के विधिवत संचालन हेतु शिक्षा समिति की स्थापना भी की गई। बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नगराजजी खिरोड़ी, आशारामजी देवड़ा, भैरारामजी दांता, तगारामजी दांता, सांवलारामजी रणोदर, शांतिलालजी जाजुसण, जोगारामजी चितलवाना व कनकराजजी सिवाड़ा समेत समाजबंधु मौजूद थे।