जय गुरु महाराज री सा ।
मेड़ता :-दिनांक 20-6-2018 को राजपुरोहित समाज की बैठक राजपुरोहित छात्रावास मेड़ता सिटी में की गई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु संपत सिंह जी टूकलियां उपाध्यक्ष पद हेतु दिलीप सिंह राजपुरोहित नारवा सचिव पद हेतु सुगन सिंह जी मोहरा कोषाध्यक्ष पद पर प्रह्लाद सिंह जी लाडपुरा का मनोनयन हुआ साथ ही कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए तथा समाज के गणमान्य नागरिक ओम सिंह जी चंपा खेड़ी धन सिंह जी चावंडिया नरेश सिंह एडवोकेट मेड़ता इंद्र सिंह जी मोड़ी गणेश सिंह चावंडिया जगदीश सिंह जी पांचडोलिया भंवर सिंह जी चंपा खेड़ी शिवजी पांचडोलिया इत्यादि मौजूद थे