पुरोहीत ने किया जिले के साथ प्रदेश का नाम रोशन ।


भीनमाल - रामसीन उपतहसिल से 8 km  दुर  बसा सोमता गाव मे जन्मे श्री रामगोपाल जी पुरोहित  ने अल्प समय मे ही गीतो कविताओं व दमदार मंच संचालन से अपनी पहचान एक राष्ट्रवादी संवेदनशील कवी के तोर पर दर्ज कराइ हैं ।।
पुरोहीत कि कविताओं व गितो मे देश प्रेम, मानव कल्याण, तथा ओजस्वी भावो कि प्रेरणा हैं ।
पुरोहित को अपनी अनूठी प्रस्तुति व प्रभावाली ऐकरीग से भारत सरकार के आयुश मन्त्री श्री पद नायक से प्रस्शतीती पत्र पाकर न सिर्फ़ सोमता गाव
बल्की अपने प्रदेश व समाज का मान बढाया हैं ।
आपको 67 वे गणतंत्र दिवस समारोह मे तत्कालीन उपजीला कलेक्टर भिनमाल व जन्सवतपुरा होकर प्रश्शत्ती  पत्र प्राप्त किया ।
आप वर्तमान मे आदर्श राजकिय उच्च माध्यमीक विधालय कोट कास्ता मे शिक्षक के रुप मे कार्यरत हो ।
जहॉं आपने भामाचाहो को प्रेरीत कर अतीरीक्त कक्षाओ का निर्माण करवाया हैं ।
आपने  इस अद्रितीय कला से समाज का नाम रोशन किया हैं  ।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post