73 साल के पुरोहित अंतर राष्ट्रीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंपायरिंग करेंगे
73 साल के इंद्रेशचंद्र पुरोहित इंटरनेशनल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंपायरिंग करते नजर आएंगे। वर्ल्ड टेबल टेनिस आर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित इंटरनेशनल अंपायरिंग परीक्षा उन्होंने पास कर ली है। इस परीक्षा में दुनियाभर के 1000 खिलाड़ी शामिल हुए थे। इसमें से 400 चुने गए। इसमें रतलाम के पुरोहित भी है। पुरोहित सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है जिनका इंटरनेशनल अंपायरिंग के लिए चयन हुआ है। पुरोहित रेलवे से रिटायर है। वे राजधानी ट्रेन चलाते थे। अभी तक पुरोहित नेशनल स्पर्धा में अंपायरिंग करते थे। अब अंतराष्ट्रीय स्पर्धा में भी अंपायरिंग कर सकेंगे।