जय गुरु महाराज री सा ।
जालोर:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रांत का अभ्यास वर्ग हनुमानगढ में संपन्न हुआ। वहां पर एबीवीपी के विभागों व जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें जोधपुर प्रांत अध्यक्ष विजेंद्र गोदारा, प्रांत संगठन मंत्री मांगीलाल चौधरी, प्रांत मंत्री जितेंद्रसिंह राठौड़ की मौजूदगी में एबीवीपी जालोर की कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रांत कार्यसमिति सदस्य सूजाराम देवासी हरियाली को जालोर एबीवीपी जिला संयोजक एवं विक्रम नरावत को वापस जिला सह संयोजक मनोनीत किया गया
हमारे भाई विक्रमसिह नरावत को पुनः एबीवीपी जिला सह संयोजक जालोर बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।।।
विनित :-
नारायण सिह राजपुरोहित पाउं