राजपुरोहित छात्रावास में पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया
जय गुरु महाराज री सा।
कल राजपुरोहित छात्रावास सरदारपुरा जोधपुर में पूर्व छात्रों का सम्मान समारोह रखा गया।जिसमे श्री पन्नेसिंहजी रेण, श्री पदम सिंह जी भैसेर खुतड़ी,मोती सिंह जी शिवतलाव पूर्व व्यवस्थापक, बाबू सिंह जी पटाऊ पूर्व व्यवस्थापक, सोहनजी बड़ली अध्यक्ष, छत्तर सिंह जी तिंवरी सचिव उपाध्यक्ष, डूंगर सिंह जी पदम सिंह जी राजू सिंह जी चावण्डा भामाशाह, नरपत सिंह बासनी राजगुरु, सुल्तान सिंह जी गोपी किशन रामचंद्र सिंह चावण्डा और पुखराज सिंह जी हिंगोला कुक को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कुल 60800 रुपये में से 1100 सो रुपए पूर्व लॉंगरी आईदानराम को लिफाफे के रूप में तथा 1100 सो रुपए पुखराजसिंह को लिफाफे के रूप में सप्रेम भेंट किए गए
।शेष राशि 58 600 रुपए की राशि का साइलेंट जनरेटर इलेक्ट्रिकल लाकर राजपुरोहित छात्रावास विकास समिति सरदारपुरा को सप्रेम भेंट करने का निर्णय लिया गया। (2) अगला स्नेह मिलन समारोह के दायरे को विस्तृत रूप देखकर 1985 से 1995 की जगह भूतपूर्व छात्र राजपुरोहित छात्रावास जोधपुर करने का निर्णय लिया गया( 3) पूर्व छात्रों राजपुरोहित छात्रावास सरदारपुरा जोधपुर अगले मिलन समारोह 2019 में भी आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। और यह निर्णय लिया गया कि अगला समारोह राजपुरोहित छात्रावास सरदारपुरा जोधपुर में ही जून के प्रथम रविवार 2 जून 2019 को आयोजित किया जाएगा