खेतेश्वर प्रीमियर लीग 15 जून से
चौहटन |
जय गुरु महाराज रि सा ।
श्री खेतेश्वर युवा मंच के बैनर तले आयोजित होने जा रह्रे श्री खेतेश्वर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 जून हाई स्कूल के मैदान में किया जाएगा। खेतेश्वर युवा मंच के अध्यक्ष तनेराजसिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 11 हजार रुपए व शील्ड तथा उपविजेता टीम को 5100 रुपए व शील्ड दी जाएगी।