बड़ली में बालक बालिका प्रेरणा संस्कार शिविर संपन्न

बड़ली में बालक बालिका प्रेरणा संस्कार शिविर संपन्न

बड़ली – संत श्री संस्थान एवं अखिल विश्व राजपुरोहित श्री खेतेश्वर युवा सेवा संघ जोधपुर के तत्वावधान में राजपुरोहित समाज के किशोरवय बालकों का तीन दिवसीय आवासीय प्रेरणा संस्कार शिविर व एक दिवसिय बालिका प्रेरणा शिविर खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली जोधपुर में वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ
संत श्री संस्थान के अखेसिह भेसेर व ओमप्रकाश मेघलासिया ने बताया कि बालकों के प्रेरणा संस्कार शिविर में गुरूकुल पद्धति की तरह कठोर साधना द्वारा नित्य प्रातः जागरण, योगाभ्यास, आध्यात्मिक, बौद्धिक, चेतना सत्र, खेल सत्र,अनुशासन, सांस्कृतिक व भजन संध्या के कार्यक्रम के माध्यम से बालकों को शिक्षा, सेवा, संस्कार एवं संगठन की भावना का विकास किया गया ।
शिविर समारोह में वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानारामजी महाराज ने गीता के कर्म ,योग एवं भक्ति, ज्ञान आदि के प्रेरणा दायक प्रसंगों से अवगत कराया तथा कहा कि राष्ट्र व समाज के उत्थान के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा की नितांत आवश्यकता है ।
बालिका प्ररेणा शिविर मे मर्यादित जीवन पद्धति व सस्कार युक्त शिक्षा पद्धति पर विशेष जोर दिया गया तथा शिक्षा के स्तर को आगे बढने पर आदि पर ध्यान देने का आव्हान किया गया
कार्यक्रम मे अलग अलग सत्रो मे वरिष्ठ लोगो द्वारा बौध्दिक उद्बोधन दिये गये जिसमे समाज व राष्ट्र निर्माण में महापुरुषों के योगदान व उनके जीवन के प्रेरणा दायक प्रसंगों से अवगत कराया
इस अवसर पर समाज के बहुत से गण मान्य लोग मोजुद रहे जिसमे विद्या भारती के दुर्ग सिंह खाराबेरा, विश्व हिन्दु परिषद के महेन्द्र सिंह तिंवरी अखेसिह भेसेर , डुगरसिह बडली ,लक्ष्मण सिंह पीलवा, ओमप्रकाश मेघलासिया, किशोर सिंह खाराबेरा,हनुमानसिह जी बानो का बास, रामसिंह थोब, विशनसिह जी घटियाला
, भोपालसिंह गोविन्दला, महावीर सिंह तिंवरी, ओम सिंह बाड़ां, राहुल सिंह कनोडिया अशोकसिह फुलासर सुरेन्द्रसिह बडली आदि उपस्थित रहे ।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post