जालोर. जिले के बावतरा निवासी कालुसिंह उर्फ गणपतसिंह पुत्र जोईतारामजी बुजड राजपुरोहित ने कर्नाटका के शाहपुर मंं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक सप्ताहभर पहले ही घर से शाहपुर गया था। जहां उसकी वाटर फिल्टर की दुकान थी। युवक दुकान से अस्वस्थ होने का कहकर अपने मकान पर गया था। जब वो शुकवार दोपहर तक वापस दुकान नहीं पहुंचा तो दुकान के कार्मिक उसके घर गए और दरवाजा खटखटाया काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खोला तो दुकान मे पार्टनर को बुलाया गया। उसके बाद भी जब धर का दरवाजा नहीं खुला तब उसने पुलिस व परिजनों को इतला दी। परिजनों की उपस्थिति में घर के दरवाजे तोडकर प्रवेश किया गया तब जाकर कमरे में कालूसिंह का शव फांसी से लटकता मिला। इस संदर्भ में पुलिस ने प्रथम दष्टया एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है। इधर युवक की मौत की सूचना पाकर पेतृक गांव बावतरा(सायला) में भी शोक की लहर चल पडीं।
बावतरा सायला के युवक ने कर्नाटक मे कि आत्महत्या ।
byसुरेश राजपुरोहित ईटवाया
-