सांचौर| राजपुरोहित युवा क्रांति मंच की बैठक मेहता मार्केट में गणपतजी दवे, जगदीशजी कारोला व राजेन्द्रजी पुरोहित की अध्यक्षता में हुई। युवा क्रांति मंच के रमेशजी राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में समाज के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई। इस दौरान राजपुरोहित समाज के बालोतरा में 21 व 22 मई को होने वाले समाज के युवा महासम्मेलन में भाग लेने को रणनीति बनाई गई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए गणपतजी दवे ने कहा कि राजपुरोहित युवा महासम्मेलन में समाज के विकास को नई गति देने, युवाओ को आगे बढ़ाने, शिक्षा, राजनीतिक स्तर सहित अन्य मुद्दों पर होने वाले महासम्मेलन में युवाओं से अनिवार्य रूप से भाग लेने की बात कही। जितेन्द्र कनोडिय़ा ने कहा कि सामाजिक स्तर पर संगठित होने की जरूरत बताई। इस दौरान ललितजी राजगौर, अरविंदसिंहजी धांगड़वास आदि मौजूद थे।
सांचौर मे हूई राजपुरोहित युवा क्रांति मंच कि बेठक।
byसुरेश राजपुरोहित ईटवाया
-