Rajpurohit news express
राजपुरोहित समाज के छात्र-छात्राओं के लिए 11 हजार फीट वर्गगज में बना 48 कमरों का मय स्नानघर वार्डन कक्ष, वेटिंग रूम व 6 बड़े हॉल सहित सुविधाओं युक्त श्री राजपुरोहित छात्रावास रीजनल कॉलेज के पास बन कर तैयार हो चुका है। जिसका शुभारंभ शनिवार सुबह 11 बजे ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलछारामजी महाराज के सानिध्य में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हाथों किया जाएगा। समारोह के विशिष्ट अतिथि गणेश मंदिर मोती डूंगरी के महंत कैलाशजी शर्मा होंगे।
श्री राजपुरोहित विकास समिति छात्रावास अध्यक्ष अमर सिंहजी गूलर के अनुसार कार्यक्रम के प्रारंभ में 3 से 11 मई तक पुष्कर के सांवर राम महाराज के मुखारविंद से रामचरित मानस पाठ का विश्राम शुक्रवार सुबह होगा। इस दौरान सुगन ज्योति नानी बाई का मायरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। समारोह में बड़ी संख्या में समाज बंधु व गणमान्य शामिल होंगे। जिसको देखते हुए छात्रावास के निकट भव्य पंडाल व मंच तैयार किया गया है।
मूर्ति स्थापना की जाएगी
शुक्रवार शाम 5 बजे गुरु के पधारने पर स्वागत एवं रात्रि जागरण का आयोजन होगा। इसी प्रकार 12 मई सुबह 6 बजे से हवन यज्ञ के बाद सुबह 7 बजे हजारी सिंहजी पुत्र शिवलाल सिंह सेवड़ ध्वजा स्थापना करेंगे। इसके बाद द्वार पर आनंदजी सिंह सेवड़ खरवा द्वारा गणपति मूर्ति स्थापना, गोविंद सिंहजी सेवड़ द्वारा सरस्वती प्रतिमा स्थापना, बाबू सिंहजी रायगुर द्वारा भोजन शाला में गणेश प्रतिमा तथा कानसिंहजी, खींव सिंह सेवड़ द्वारा खेताराम मूर्ति स्थापना की जाएगी। उसके बाद 12 मई सुबह 11 बजे आयोजित छात्रावास उद्घाटन कार्यक्रम होगा।
राजस्व मंत्री अमरा राम ने की शिरकत : राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री अमरा राम ने गुरुवार दोपहर भागवत कथा में पहुंचे और आशीर्वाद लिया। इस दौरान समाज की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर राजस्व मंत्री ने कहा कि समाज द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि संसार में हर को ई अकेला आता है और अकेला ही चला जाता है। आना जाना लगा रहता है पर कुछ करने वालों की यादें सदा याद की जाती हैं।
राजपुरोहित छात्रावास अजमेर मे छात्रों की प्रवेश प्रकिया कि ।।अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करे-नारायण सिंह जी( वार्डन) 9587715592,0145-2642458