राजपुरोहित समाज सिनेर द्वारा निम्न प्रकार के फैसले सर्व सहमति से लिए गए

आज दिनांक 9/3/2024 शनीवार को महाशिवरात्री के जागरण सभा पर राजपुरोहित समाज सिनेर द्वारा निम्न प्रकार के फैसले सर्व सहमति से लिए गए 
शादी समारोह में हल्दी रसम डीजे पार्टी पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने का फैसला किया गया ।
 
उल्धन करने पर रु. 11000/- ग्यारह हजार रूपये दण्ड का प्रवधान किया गया।

शादी समारोह में, अफिम सुबह 10 बजे तक खास घर के मेहमानो हेतू रहेगा। जाजम से किसी बन्धाणी को हाथ खीचकर नही ले जायेगा । 10 बजे के बाद ऐसा करते हैं।

दण्ड रु. 11000/ भरना पड़ेगा ।

सुरेश राजपुरोहित ईटवाया

Previous Post Next Post