राजपुरोहित ने स्टेट पैरा स्विमिंग में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
आसोतरा 18/03/24
आसोतरा | इंद्राणा निवासी पुंजराज राजपुरोहित ने स्टेट पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर फ्री स्टाइल में गोल्ड एवं 100 मी. बैक स्ट्रोक में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा राजपुरोहित ने कई प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें उन्होंने सन 2020 में स्टेट पैरा एथलीट में जैवलिन, थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता, सन 2022 में स्टेट पैरा एथलीट में डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज मेडल जीता, सन 2022 में नेशनल पर शूटिंग चैंपियनशिप में क्वालीफाई किया।
सन 2023 में नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट किया। सन 2024 में नेशनल पैरा टेबल टेनिस मैं सेमीफाइनल तक पहुंचा। पुंजराजसिंह राजपुरोहित ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, भाई व स्विमिंग कोच शेरसिंह परिहार को दिया। पुंजराजसिंह राजपुरोहित जोधपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत है।