सिवाना निकटवर्ती लुदराडा गांव में गुरुवार दोपहर को एक युवक ने घर में ही शरीर पर केरोसिन उड़ेलकर खुद को आग के हवाले कर दिया ।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे ही लुदराडा निवासी मुकेश कुमार पुत्र विशनसिंह ने दम तोड़ दिया ।
मृतक के चाचा भाखरसिंह ने बताया कि मुकेश कुमार घर पर अकेला रहता था ।
इसकी बहिन 13 जून को बिना बताए सिवाना निवासी प्रेमसिंह के साथ भाग गई थी ।
रिपोर्ट में बताया कि 1 जुलाई को डीएसपी के सामने बयान में बहन ने अपने भाई मुकेश को पहचानने से इंकार कर दिया था । रिपोर्ट में बताया कि पुलिस की मिलीभगत के चलते बहिन को भगाने वाले प्रेमसिंह पर पुलिस कार्रवाई नही करने के साथ उल्टा उन्हें धमकाए जाने पर उसमे आत्मदाह का कदम उठाया है । लुदराडा से बहन को भगाने वाला प्रेमसिंह पहले से विवाहित था । उसकी 13 जुलाई 2013 इंद्राणा में शादी हो रखी थी , लेकिन उसको घर से निकाल दिया था । माता - पिता का पहले ही उठा हुआ है साया - आत्मदाह करने वाला मुकेश कुमार के माता - पिता का काफी समय पहले निधन हो गया था । अब घर में दोनों भाई - बहिन ही थे , लेकिन 13 जून को इसकी बहिन सिवाना के विवाहित प्रेमसिंह के साथ भाग गई थी ।से इंकार कर दिया था । रिपोर्ट में बताया कि पुलिस की मिलीभगत के चलते बहिन को भगाने वाले प्रेमसिंह पर पुलिस कार्रवाई नही करने के साथ उल्टा उन्हें धमकाए जाने पर उसमे आत्मदाह का कदम उठाया है । लुदराडा से बहन को भगाने वाला प्रेमसिंह पहले से विवाहित था । उसकी 13 जुलाई 2013 इंद्राणा में शादी हो रखी थी , लेकिन उसको घर से निकाल दिया था । माता - पिता का पहले ही उठा हुआ है साया - आत्मदाह करने वाला मुकेश कुमार के माता - पिता का काफी समय पहले निधन हो गया था । अब घर में दोनों भाई - बहिन ही थे , लेकिन 13 जून को इसकी बहिन सिवाना के विवाहित प्रेमसिंह के साथ भाग गई थी ।